Breaking News

क्रिकेट के ‘सुपरमैन’, ‘जेंटलमैन’ और ‘मिस्टर 360’ एबी डिविलियर्स ने लिया संन्यास

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. बुधवार को दुनिया भर में प्रशंसकों के बीच ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने इसे कठिन फैसले बताया बताया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं. एक वीडियो संदेश में कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका और दुनियाभर में अपने फैंस के शुक्रगुजार हैं. वे घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह संन्यास लेने का सही समय है और अब समय आ गया है कि युवाओं को मौका दिया जाए. डिविलियर्स ने अपने आधिकारिक एप पर इसकी घोषणा कर दी है.

34 साल के एबी डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे, और 78 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच खेले है. 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक बनाए हैं. वे एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ ही एक शानदार विकेट कीपर भी रह चुके हैं.