Breaking News

एनएसएस छात्रों ने रैली निकाल किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

टूंडला। सड़क सप्ताह जागरुकता अभियान के तहत श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज प्रभुनगर देवखेड़ा के एनएसएस छात्रों ने वाहन चालकों को सड़क यातायात नियमों का पालन करने की बात कही।
प्रधानाचार्या अनीता यादव ने सभी स्वयंसेवकों को यातायात नियमों का स्वयं पालन करने व दूसरों को पालन कराने के लिए प्रेरित किया।
कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़क हादसों में अनेक वाहन चालकों की असमय ही मृत्यु हो जाती है। यदि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें तो सड़क हादसों पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है।
रैली को प्रबंधक भुवनेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि दो पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाएं और कभी भी नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए। लक्ष्मण सिंह, नीरज कुमार, कुमरपाल सिंह मौजूद रहे।