Breaking News

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की अस्तपाल में मौत

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की अस्तपाल में मौत हो गई। मुख्तार को गुरुवार को अचानक तबियत खराब होने के बाद बांदा के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने मुख्तार अंसारी को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मुख्तार को बांदा जेल में हार्ट अटैक आया था। अस्पताल की ओर से मेडिकल बुलिटेन जारी कर बताया गया कि मुख्तार अंसारी की मौत 8.25 बजे हो गई थी।

जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, बांदा अस्पताल के बाहर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बांदा के अलावा मऊ और गाजीपुर की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। डीएम और एसपी अस्पताल में मौजूद हैं। इस बीच गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के ग़ाज़ीपुर स्थित आवास के बाहर लोग जमा हो गए।

अंसारी के वकील होने का दावा करने वाले नसीम हैदर ने बांदा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अंसारी को मेडिकल कालेज में दोबारा भर्ती किये जाने की सूचना मिली है। उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी होने से इंकार कर दिया। इससे पहले मंगलवार तड़के भी अंसारी को राजकीय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था लेकिन देर शाम अस्पताल से छुटटी दे दी गयी थी। अंसारी को मंगलवार देर शाम फिर जेल भेज दिया गया था।