Breaking News

इस नवरात्रि खाएं व्रत के चावल से बनी यह नमकीन डिश

सामग्री 

सावां चावल एक कप, दही एक कप, 2 बड़ा चम्मच तेल, स्वादानुसार सेंधा नमक, 1/4 छोटा चम्मच सोडा, हरी मिर्च  धनिया पत्ती बारीक कटी हुई, एक चौथाई चम्मच अदरक पेस्ट, एक चम्मच चीनी, 5-7 करी पत्ता.

Image result for इस नवरात्रि खाएं व्रत के चावल से बनी यह नमकीन डिश

बनाने की विधि
व्रत के चावल यानी सावां को मिक्सी में दरदरा पीस लें. उसमें दही  एक चम्मच ऑयल मिलाएं.नमक  चीनी भी मिलाएं. इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए ढंककर रखें. इसके बाद इसमें धनिया पत्ता, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च  सोडा मिलाएं.  मिलावट को चलाते हुए इकसार करें. अब इस घोल को स्टिमर में डालें  इसे भाप पर पकाएं. 10-15 मिनट तक स्टीम करें. ठंडा होने पर करी पत्ते का तड़का लगाएं. अब इसे चौकोर आकार में काटें. इसे आप चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं.