Breaking News

आखिरकार सुशील को मिल ही गई एशियन गेम्स के ट्रायल से बाहर रहने की इजाजत

आखिरकार इंडियन रेसलिंग फेडरेशन ने रेसलर सुशील कुमार और साक्षी मलिक समेत कुल चार रेसलर्स को अगले महीने होने वाले एशियन गेम्स ट्रायल से बाहर रहने की अनुमति दे दी है. दो बार को ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार,  साक्षी मलिक , विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को खुद से तैयारी करने और ट्रायल से बाहर रहने की की गुजारिश की थी जिसे मान लिया गया है.

अभी इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है लेकिन अधिकारी ने कहा कि फेडरेशन का मानना है कि इन रेसलर्स ने समय समय पर खुद को साबित किया है और यह फैसला इस तथ्य को मद्देनजर रखकर लिया गया है कि उनके केटेगरी में उन्हें कोई चुनौती नहीं मिलेगी.

फेडरेशन के एक आला अधिकारी ने कहा,‘ डब्ल्यूएफआई ने सैद्धांतिक तौर पर यह फैसला लिया है कि इन रेसलर्स को खुद से तैयारी करने दिया जाए और उसमें खलल नहीं डाला जाए. उनके अनुरोध पर हमने उन्हें ट्रायल से बाहर रहने की अनुमति दे दी है क्योंकि वे अपने वेट कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ है और उन्हें किसी प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना होगा.’

अब देखना होगा कि क्या कोई अन्य रेसलर फेडरेशन के इस फैसले पर सवाल उठा कर इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाता है या नहीं.