Breaking News

Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति अब कुछ नियंत्रण में, आज आए 269 नए मामले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब काफी हद तक नियंत्रित दिख रहा है। प्रदेश में कोरोना के 269 नए मामले आए हैं। अच्छी बात ये है कि शुक्रवार को सैंपल पॉजिटिविटी दर 1.91 फीसद रही। यही ट्रेंड यदि बरकरार रहा तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश को बड़ी राहत मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से कुल 14059 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 13790 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

देहरादून में सबसे अधिक 90 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। नैनीताल में भी 58 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 31, ऊधमसिंहनगर में 19, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में 13, चमोली, चंपावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में सात-सात, टिहरी में छह और बागेश्वर में कोरोना के तीन नए मामले मिले हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 93111 मामले आए हैं। जिनमें 87127 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 3179 अभी एक्टिव केस हैं। वहीं 1243 मरीज अन्य राज्यों में जा चुके हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब तक कोरोना संक्रमित 1562 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को भी सात मरीजों ने दम तोड़ा है। एम्स ऋषिकेश में तीन मरीजों की मौत हुई है। जबकि  श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भी दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

390 मरीज स्वस्थ

कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे बड़ी राहत रिकवरी के मोर्चे पर है। हर दिन नए मामलों की तुलना में कई ज्यादा लोग अब स्वस्थ हो रहे हैं। जिससे रिकवरी रेट भी लगातार बेहतर होता जा रहा है। शुक्रवार को भी विभिन्न जिलों में 390 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 133 देहरादून, 102 नैनीताल, 37 पिथौरागढ़, 25 हरिद्वार, 21 ऊधमसिंहनगर, 16 पौड़ी, 13 उत्तरकाशी, 12 अल्मोड़ा,9 चमोली, 9 चंपावत, 8 टिहरी, 4 रुद्रप्रयाग, व एक मरीज बागेश्वर से है। राज्य में रिकवरी दर फिलहाल 93.57 फीसद है।