Breaking News

देश में बढ़ रही साइबर धोखाधड़ी की घटनाएं पर बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रू राकेश अस्थाना

नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक राकेश अस्थाना ने शनिवार को कहा कि देश में साइबर धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ रही हैं और यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर अब बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है। अस्थाना ने अपने स्वयं के साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि जब वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे तो कुछ जालसाजों ने उनके आधार बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके उनके खाते से 40,000 रुपये निकाल लिए थे।

राकेश अस्थाना ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिस पर न केवल पुलिस और सरकारी कानून-प्रवर्तन निकायों बल्कि निजी जांच एजेंसियों को भी बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। आप कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सहायता कर सकते हैं।