Breaking News

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर शेयर बाजार बंद हुआ

नई दिल्ली Sensex Closing Bell: शुक्रवार को सेंसेक्स 463.06 (0.76%) अंकों की बढ़त के साथ 61,112.44 अंकों के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 44 दिन बाद 18000 के लेवल को पार कर गया और 149.95 (0.84%) अंकों की उछाल के साथ 18,065.00 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर बाजार बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 463.06 (0.76%) अंकों की बढ़त के साथ 61,112.44 अंकों के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 44 दिन बाद 18000 के लेवल को पार कर गया और 149.95 (0.84%) अंकों की उछाल के साथ 18,065.00 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।