Breaking News

शेयर बाजार: सेंसेक्‍स में 205.21 अंकों की बढ़त निफ्टी में भी आई तेजी

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार तेजी रही है। दोनों इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। Sensex 205.21 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 65,795.14 अंक पर बंद, निफ्टी 38.05 अंक यानी 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 19,749.50 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में आईटी और पावर सेक्टर ही हरे निशान में रही है। बाकी अन्य सेक्टर के इंडेक्स निफ्टी पर लाल निशान में बंद हुए हैं। BSE में लिस्टेड कंपनियों में निवेशकों को घाटे का सामना करना पड़ा है। निवेशकों की सम्पत्ति में करीब 45 हजार करोड़ की गिरावट आई है।

NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर INFY के शेयर 3.66 फीसदी के उछाल के साथ, ASIANPAINT में 1.58 फीसदी, HCLTECH में 1.13 फीसदी, RELIANCE में 0.87 फीसदी की HEROMOTCO में 0.79 में बढ़त देखने को मिल रही है।

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर LTIM में 2.66 फीसदी, TITAN में 1.53 फीसदी, HDFCLIFE में 1.45 फीसदी, SBIN में 1,43 फीसदी और BRITANNIA में 1.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

भारतीय रुपया में गिरावट

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.03 पैसे कमजोर होकर 82.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।