कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है। सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है। BSE Sensex 123.52 अंक यानी 0.20 फीसदी चढ़कर 60,806.70 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। इसी तरह Nifty 36.95 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 17,856.50 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में आज मेटल, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली रही है और तीनों इंडेक्स निफ्टी पर लाल निशान में बंद हुए. जबकि रियल्टी और ऑटो में खरीदारी रही। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स तकरीबन फ्लैट बंद हुए।
