Breaking News

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार सपाट, सेंसेक्स 33 अंक टूटा, निफ्टी सपाट

नई दिल्ली हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी सपाट ढंग से कारोबार करते हुए बंद हुए। बुधवार को सेंसेक्स 33.01 (0.05%) अंकों की गिरावट के साथ 65,446.04 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी महज 9.50 (0.05%) अंकों की मामूली बढ़त के साथ 19,398.50 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी सपाट ढंग से कारोबार करते हुए बंद हुए। बुधवार को सेंसेक्स 33.01 (0.05%) अंकों की गिरावट के साथ 65,446.04 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी महज 9.50 (0.05%) अंकों की मामूली बढ़त के साथ 19,398.50 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 300 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

ऐसे तो कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान पर बंद हुए लेकिन बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पहली बार 300 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में हुई गिरावट की भरपाई ऑटो, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयरों में मजबूती से हुई।