Breaking News

ईडी के समन पर बोले संजय राउत, आप मुझे मार दें लेकिन मैं गुवाहाटी मार्ग नहीं लूंगा

शिवसेना नेता संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। राउत को ईडी ने कल पेश होने के लिए कहा है। प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद को ईडी ने कल तलब किया है। पूरे मामले पर मीडिया के सामने आते हुए संजय राउत ने कहा कि जैसी राजनीति थी मुझे अंदेशा था कि ऐसी कार्रवाई होगी। ईडी के समन पर राउत ने कहा कि शिवसेना के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा, भले ही मुझे जेल में डाल दिया जाए।

इससे पहले ट्वीट करपते हुए संजय राउत ने कहा कि मुझे अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे तलब किया है। महाराष्ट्र में ये बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं। हम बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की साजिश है। भले ही आप मुझे मार दें लेकिन मैं गुवाहाटी मार्ग नहीं लूंगा। मुझे गिरफ्तार करो! संजय राउत को ईडी के समन पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ईडी बीजेपी के परम भक्ति का उदाहरण पेश कर रही है। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा से परम भक्ति का सबसे बड़ा उधारण पेश करती हुई ईडी डिपार्टमेंट। वहीं टीएमसी की तरफ से कहा गया कि विपक्ष को ईडी निशाना बना रही है।