Breaking News

घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। Sensex 339.60 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़कर 65,785.64 अंक पर बंद, निफ्टी 98.80 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 19,497.30 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में ज्‍यादातर प्रमुख सेक्‍टर में खरीदारी रही है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी सेक्‍टर हरे निशान में बंद हुए हैं। हालांकि आईटी और एफएमसीजी सेक्‍टर लाल निशान में बंद हुए हैं।

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर EICHERMOT में 2.99 फीसदी, HDFCLIFE में 1.93 फीसदी, MARUTI में 1.27 फीसदी, HCLTECH में 1.04 फीसदी और BAJFINANCE में 0.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

भारतीय रुपया में बढ़त

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.28 पैसे मजबूत होकर 82.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।