Breaking News

सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 542 अंक टूटा, निफ्टी 19400 से नीचे

नई दिल्ली गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 542.10 (0.82%) अंकों की गिरावट के साथ 65,240.68 के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 144.90 (0.74%) अंक टूटकर 19,381.65 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को बाजार की गिरावट में रियल्टी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों का सबसे अधिक योगदान रहा।

घरेलू शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 542.10 (0.82%) अंकों की गिरावट के साथ 65,240.68 के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 144.90 (0.74%) अंक टूटकर 19,381.65 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को बाजार की गिरावट में रियल्टी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों का सबसे अधिक योगदान रहा। दूसरी ओर फार्मा सेक्टर के शेयरों में मजबूत खरीदारी दिखी।

जोमैटो के नतीजों में पहली बार मुनाफा, 2 करोड़ का नेट प्रॉफिट 

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने जून 2023 को समाप्त तिमाही में 2 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी को मार्च में समाप्त तिमाही में 189 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

दाणी एंटरप्राइजेज ने जारी किए नतीजे, PAT 469 करोड़ रुपये से बढ़कर 674 करोड़ रुपये हुआ 

अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का PAT सालाना आधार पर 469 करोड़ रुपये से बढ़कर 674 करोड़ रुपये हो गया। वहीं जून तिमाही में कंपनी का राजस्व 25,438 करोड़ रहा।

अदाणी पावर के PAT में 83.3% की वृद्धि

Q1 FY24 में अदाणी पावर का राजस्व सालाना आधार पर 16.8% बढ़कर 18,109 करोड़ हो गया। इस दौरान कंपनी का EBITDA 41.5% उछलकर 10,618 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि PAT 83.3% की वृद्धि के साथ 8,759 करोड़ हो गया।