Breaking News

GST से भरा सरकारी खजाना, जुलाई में 92,283 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली

नई दिल्ली। जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) के लागू होने के एक माह बाद सरकार अपने टारगेट से अधिक राजस्व वसूल करने में सफल रही. इस बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि, ‘जुलाई माह में सरकार ने जीएसटी से 92,283 रुपये राजस्व के रूप में वसूल किए हैं’.

उन्होंने आगे कहा कि, ‘सरकार ने सीजीएसटी (सेंट्रल जीएसटी) 14,894 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (स्टेट जीएसटी) 22,722 करोड़ रुपये. वहीं, आईजीएसटी (इंटिग्रेटेड जीएसटी) 47,469 करोड़ के तौर पर वसूले. जीएसटी के अंतर्गत फर्स्ट फाइलिंग की आखिरी तारीख 25 अगस्त थी. हमारा टार्गेट 91,000 करोड़ रुपये वसूलने का था, जिसे हमने आसानी से हासिल कर लिया’.

इस कड़ी में वित्तमंत्री ने टैक्सपेयर्स के बारे में बताया कि अगस्त तक 59.57 लाख रजिस्टर्ड टैक्सपेयर्स थे. इनमें से केवल 38.3 लाख ने टैक्स का भुगतान किया. जिस कारण जीएसटी का कमप्लियंस रेट 64.42 प्रतिशत रहा.

उन्होंने टैक्सपेयर्स को सलाह के तौर पर कहा कि पब्लिक डोमेन में ऑथेंटिक जीएसटी नंबर रखे. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और नए एक्ट को समझने में लोगों को आसानी होगी.