Breaking News

भाजपा का विपक्ष पर हमला-राष्ट्रनीतियों के विषय पर भी देश में राजनीति हो रही है

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ विपक्ष लगातार एकजुट है। इस योजना के खिलाफ जब युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया तो विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में व्यस्त रहा। आज भी कांग्रेस की ओर से इस योजना के खिलाफ दिल्ली में सत्याग्रह किया जा रहा है। जबकि तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से 20 सवाल पूछे हैं। इन सब के बीच सेना ने साफ तौर पर कह दिया है कि अब इस योजना को वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं है। वहीं, अब भाजपा ने कांग्रेस सहित विपक्ष पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में साफ तौर पर कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रनीति कुछ लोगों को हजम नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस किसके लिए सत्याग्रह कर रही है?

संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार सेना की कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल पूरी ने अग्निपथ योजना को समझाया है। मुझे लगता है कि अब इसके विषय में कोई संशय नहीं है। उन्होंने कहा कि कहते हुए दुःख होता है कि कुछ विषयों पर जिनपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन राष्ट्रनीतियों के विषय पर भी देश में राजनीति हो रही है और सेना के अधिकारियों को आकर समझाना पड़ रहा है। भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि सेना के अधिकारियों को कहना पड़ रहा है कि आगजनी और हिंसा के लिए इस देश में कोई स्थान नहीं है। हिंसा मत करिए। विपक्ष कहां पथ भटक चुका है। आखिर विपक्ष चाहता क्या है। पात्रा ने कहा कि जब हम छोटे थे तबसे देख और सुन रहे हैं मेरा भारत महान, इस पर गाने लिखे जाते थे, गीत सुनाएं जाते थे। मगर मेरा भारत महान कैसे बनेगा अगर Reform नहीं होगा, Perform नहीं होगा और मेरा भारत महान कैसे बनेगा अगर Transform नहीं होगा।