Breaking News

BJP ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, अनिल बलूनी समेत 18 नाम शामिल

पटना। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) ने राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी की चुनाव समिति ने 18 नामों को सूची में शामिल किया है. इसमें उत्तर प्रदेश से जीवीएल नरसिम्हा राव और अशोक वाजपेयी समेत सात लोगों को मौका दिया गया है. वहीं, राजस्थान से किरोड़ी लाल मीणा का नाम तय किया गया है.

महाराष्ट्र से नारायण राणे के नाम को भी 18 नामों की लिस्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि इसमें सरोज पांडेय को छत्तीसगढ़ से और अनिल बलूनी को उत्तराखंड से राज्यसभा का टिकट मिला है.

इनके अलावा इन 18 नामों की सूची में राजस्थान से मीणा के साथ-साथ मदन लाल सैनी, महाराष्ट्र से नारायण राणे और वी मुरलीधरन, हरियाणा से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स, मध्य प्रदेश से अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी को मौका मिला है.

वहीं, उत्तर प्रदेश से अशोक वाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकल दीप राजभर, कांता कर्दम, डॉ. अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और हरनाथ सिंह यादव को राज्यसभा भेजने का ऐलान किया गया है. इनके अलावा कर्नाटक से राजीव चंद्रशेखर और झारखंड से समीर उरांव को मौका मिला है.

बीजेपी द्वारा जारी सूची इस प्रकार है…