Breaking News

मिस इंडिया मानसी सहगल ने शुरू की राजनीतिक पारी, ज्‍वॉइन की आम आदमी पार्टी, थाम लिया झाड़ू

मिस इंडिया दिल्ली 2019 रह चुकीं मानसी सहगल ने आम आदमी पार्टी ज्‍वॉइन कर ली है, मानसी को दिल्ली के राजेंद्र नगर से आप विधायक राघव चड्ढा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई । सहगल ब्‍यूटी पेजेंट की विनर होने के साथ एक इंजीनियर, टेडएक्स स्पीकर और यूथ एंटरप्रेन्योर भी हैं । मानसी ने पार्टी में अपना विश्‍वास जताते हुए केजरीवाल को प्रेरणा बताया ।

सीएम अरविंद केजरीवाल से प्रभावित

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद मानसी सहगल ने कहा-  ‘किसी भी राष्ट्र की समृद्धि के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा दो मुख्य आधार हैं और मैंने पिछले कुछ वर्षों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में इन क्षेत्रों में जबरदस्त बदलाव देखा है।’ उन्‍होंने कहा-  ‘सीएम अरविंद केजरीवाल के ईमानदार शासन और विधायक राघव चड्ढा की मेहनत से प्रेरित होकर, मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया। मुझे लगता है कि स्वच्छ राजनीति के माध्यम से हम दुनिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं।’

राघव चड्ढा ने कराया शामिल

मानसी सहगल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर राघव चड्ढा ‘मुझे खुशी है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल युवाओं में राजनीति से जुड़ने और लोगों की सेवा करने का विश्वास जगा रहे हैं। आम आदमी पार्टी का परिवार दिनों दिन बढ़ रहा है।’ चड्ढा ने आगे कहा, ‘वह मानसी का आप परिवार में स्वागत करते हैं।’

कौन हैं मानसी सहगल?

मानसी सहगल ने साल 2019 में FBB फेमिना मिस इंडिया दिल्‍ली का खिताब जीता था । मानसी ने नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍नॉलजी से इंजिनियरिंग में डिग्री हासिल की है। वह एक एंटरप्रेन्‍योर हैं, जिनके स्‍टार्टअप को सरकारी फंड मिलता है । इसके अलावा मानसी ने बॉडी पार्ट डोनेशन को लेकर कई तरह के अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए हैं । मानसी जाने माने शो TedX टॉक्‍स में भी अपनी बात कह चुकी है । उन्‍होंने युवाओं और महिलाओं से सक्रिय राजनीति में आने की अपील की है, साथ ही कहा कि, मैं चाहती हूं कि ‘हमारा युवा खासतौर से महिलाएं हमारे साथ आएं और वो बदलाव जाएं तो हम सब देखना चाहते हैं।’