Breaking News

कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा, 24 घंटे में सामने आए 6,387 नए मामले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 6,387 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की अबतक कुल संख्या 1 लाख 51 हजार को भी पार कर गई है. देश में कोरोना के अबतक कोरोना के कुल 15,1,767 मामले दर्ज किये गए हैं. इस दौरान 170 लोगों की मौत के बाद देश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,337 पहुंच गया है.

देश में फिलहाल 83,0,04 एक्टिव मामले है यानी इनका इलाज चल रहा है. राहत की बात यह है कि कोरोना से अबतक  64426 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना से मरीजों का रिकवरी रेट 42.45 प्रतिशत है.

देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र के हालात काफी खराब हैं. यहां कोरोना मरीजों की संख्या 52 हजार से भी ज्यादा हो गई है. वहीं 24 घंटे में 60 नई मौतों के साथ मृतकों की संख्या 1,695 हो गई है. राज्य में बीते एक सप्ताह से हर दिन दो हजार नए मामले दर्ज किये जा रहे हैं.

इसके बाद दूसरा नंबर तमिलनाडु का है. जहां अबतक कोरोना के कुल मामले 17,082 दर्ज किये हैं. तमिलनाडु में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 805 नए मामले सामने आए हैं और 7 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या 118 पहुंच गई है.