Breaking News

पंजाब में बहुमत की ओर आप, नेता सिसोदिया बोले. यह आम आदमी की जीत है

नयी दिल्ली। पंजाब में आम आदमी पार्टी की एकतरफा बढ़त को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) नेता गदगद हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब ने केजरीवाल के शासन मॉडल को मौका दिया है। आज उनके शासन का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में ‘आम आदमी’ की जीत हुई है। इससे पहले गोपाल राय का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि अभी तक के रूझान सकारात्मक है और जो परिणाम आएंगे वे भी सकारात्मक होंगे। पंजाब के लोगों का शुक्रिया है कि उन्होंने बदलाव के लिए हमारे द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा किया है।

वहीं आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है। पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है।