Breaking News

सकुशल मतदान कराने के लिए अधिकारीगण भ्रमण सील

कुशीनगर। स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अधिकारीगण भ्रमण सील रह कर बूथों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बराबर अधिकारीगण निर्देशित कर रहे हैं कि मतदान केंद्रों के अंदर कोई भी मतदाता मोबाइल नहीं ले जाएगा अगर गलती से मोबाइल लेकर आ गया है तो मोबाइल स्विच ऑफ कर मोबाइल ले जा सकता है किसी भी मतदाता को मास्क या मोबाइल के वजह से मतदान केंद्रों पर से वापस न कराया जाए मतदान कराने के बाद ही मतदाताओं को वापस जाने दिया जाए सुरक्षा में लगे जवान इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम समस्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट व रिटर्निंग अफसर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण सील रह कर सकुशल मतदान कराने में लगे हुए हैं जिन जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचना आ रही है वहां तत्काल दुरुस्त कराने का कार्य किया जा रहा है जिससे मतदान सही तरीके से संपन्न हो सके आज छठे चरण के मतदान में कुशीनगर के 7 विधानसभा में 3:00 बजे तक विधान सभा खड्डा 45% वोट पड़े,पडरौना में 50.4% तमकुही राज 48% फाजिलनगर 47%कुशीनगर 51.65%हाटा 47.1%रामकोला47.3% टोटल 48.6 कुशीनगर में मतदान हुए।