Breaking News

टूटी पुलिया की रेलिंग से जान जोखिम में डालकर निकलने को राहगीर मजबूर

वाजिदपुर(अयोध्या)। रुदौली तहसील क्षेत्र के रौजागांव अलियाबाद मार्ग पर रौज़ागांव बाजार कट मोड़ के निकट खतरनाक टूटी पुलिया से राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर पीडब्लूडी विभाग बना लापरवाह। रौज़ागांव अलियाबाद के इस मार्ग पर ऑटो व फोर व्यीलर वाहनों का आवागमन अधिक रहता है और शाम होते ही इस मार्ग से होकर निकलने वाले साइकिल व बाइक चालक इस पुलिया से गिर कर चोटिल होते रहते हैं। जबकि इस मार्ग से अकसर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी आना जाना लगा रहता है।ग्राम सभा रौजागांव प्रधान अखलेश लोधी,मंजूर अहमद ,राम सजीवन यादव ,श्रीकृष्ण दास लोधी ,मुसीबत अली, हीरालाल रावत, आफाक, जियाउद्दीन ,मोहम्मद ,अकलीम व रामनेवाज सहित दर्जनों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों का कहना की लगभग दस वर्षों से टूटी हुई इस पुलिया की रेलिंग से न जाने कितने लोग गिर कर चोटिल हुए होंगे और अभी भी लगातार हो रहे हैं ग्रामीणों ने कहा कि पीडब्लूडी विभाग से इसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन विभाग ने जनता की इस कठिन समस्या की ओर अभी तक कोई ध्यान नही दिया।इन ग्रामीणों ने कहा कि अभी देखो इस टूटी पुलिया की रेलिंग से कितने राहगीर गिरकर चोटिल होते हैं।इन लोगों ने कहा कि लगभग दस साल बीत गया लेकिन इस टूटी पुलिया की रेलिंग बनवाने के लिए विभाग से लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि सामने नही आया ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा से लगातार 10 वर्ष से विधायक रहे रामचन्द्र यादव से भी इस टूटी पुलिया की रेलिंग बनवाने के लिए कहा गया लेकिन इस ओर विधायक ने भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया। वहीं जब सम्बन्ध में अवर अभियंता निर्माण खण्ड अयोध्या मिथलेश कुमार इस इस पुलिया टूटी रेलिंग के बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा की इसकी जांच करवाया जाएगा। पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों का यही रटा रटाया जवाब रहता कि जांच कराकर कार्य कराया जाएगा।