Breaking News

बैंक खातों से रकम उड़ाने वाला शातिर अभियुक्त सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित आया पुलिस की गिरफ्त में

ललितपुर। एक शातिर अभियुक्त कंप्यूटर फिंगरप्रिंट स्कैनर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वह कहीं भागने की फिराक में खड़ा हुआ था। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने शातिर को सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया। शातिर अभियुक्त पर 2 दिन पूर्व एक पीड़ित व्यक्ति ने अपने बैंक खाते से लाखों की रकम उड़ाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर दर्ज मामले में धाराओं की बढ़ोतरी की और शातिर को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब दो दिन पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नेहरू नगर में रहने वाले हरदास पुत्र मौजी ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था कि उसके बैंक बचत खाता संख्या 3063724361 से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए उसकी गाढ़ी मेहनत की कमाई के करीब तीन लाख रुपयों की बड़ी रकम साफ कर दी है। सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 तथा 66सी 66डी आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी थी। जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस के साथ-साथ आईटी सेल के कुछ पुलिसकर्मी उक्त शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कमरकस तैयारी कर गिरफ्तार करने की फिराक में थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि धोखाधड़ी कर बैंक खाते से आम लोगों की रकम उड़ाने बाला शातिर वांछित अभियुक निसार खान अपने साथ धोखाघडी में प्रयोग किये हुये डिवाइसों को लेकर कहीं जाने की फिराक में है और रेलवे फाटक पुल के नीचे खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापामार कार्यवाही की तो वहां से शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम निशार खान पुत्र महबूब खान उम्र 19 बर्ष निवासी नेहरुनगर बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अदद लेपटॉप व दो अदद फिंगर प्रिंट बायोमैट्रिक्स डिवाइस तथा एक अदद मोबाइल सेट भी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान शातिर ने बताया कि इन बायोमेट्रिक्स फिंगर प्रिन्ट स्कैनर डिवाइस के माध्यम से ही आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकालता हूँ और बाद में इन वैलेट से रुपयों को कुछ अपनी मम्मी के खाते कुछ अपने सेन्ट्रल बैंक इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक आफ इण्डिया के खाते में ट्रान्सफर करके एटीएम से निकासी कर लेता हूँ। उसने बताया कि नेहरुनगर के बुजुर्ग दम्पति हरदास के यहां किराये के मकान में रहता था और उन्डे विश्वास में लेकर उनके खाते की सारी जानकारी लेकर आधार कार्ड बनवाने,अन्य कार्ड बनवाने, कोरोना का प्रमाण पत्र बनवाने के बहाने दोनों पति पत्नी के अनूठा के निशान इन्टी बायोमेट्रिक्स फिंगर प्रिन्ट स्कैनर की मदद से ले लिया था और इन लोगों के फिगर का पुन: क्लोन फेगर बना लिया और उसकी मदद से वर्ष 2020 से आज तक लाभग 3 लाख रुपये धोखाघडी करके बेईमानीपूर्वक निकाल लिये है। खाते से उड़ाई गई बड़ी रकम का कुछ सामान खरीद लिया और कुछ मकान बनाने में खर्च कर दिए। पुलिस ने फिलहाल शातिर युवक को गिरफ्तार कर सारा सामान जप्त कर लिया और मामला धारा 420/467/468/471 व 66सी/66डी आईटी एक्ट में दर्ज कर शातिर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।