Breaking News

बेखौफ लकड़ कट्टे रात मे काट कर उठा ले गए पेड़

वाजिदपुर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र मे लकड़कट्टे इतने बेखौफ हो गए कि इलेक्टिक आरा मशीन से एक ही रात मे कई कई पेड़ काट कर चोरी से उठा ले जाते है जब तक पेड़ मालिक को इसकी जानकारी होती है तब तक पेड़ की लकड़ी काफी दूर निकल जाती है।ऐसा ही एक मामला रुदौली नगर का सामने आया है।जहाँ लकड़ कट्टे तीन पेड़ काट कर उठा ले गए।इसकी शिकायत भुक्त भोगी ने कोतवाली रुदौली के साथ साथ जन सुनवाई पोर्टल भी की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जलाल पुर कोतवाली रुदौली निवासी राम रतन पुत्र राजा राम ने शिकायत की है कि मैंने एक प्लाट गाटा संख्या 1067 व 1067 /0.012 व 0.024 हे0 जो स्थिति मोहल्ला पूरे हुसैन खाँ(अकबरगंज)कस्बा रुदौली मे है।अपने मित्र अलगू प्रसाद पुत्र राम हरख निवासी करीमपुर कोतवाली रुदौली के साथ मिल कर प्लाट खरीदा है।रविवार की रात्रि 11 बजे मुझे मेरे प्लाट के अगल बगल वालो ने जानकारी दिया कि तुम्हारे प्लाट के पेड़ चोरी से काट लिए गए है।मै मौके पर पहुंचा तो देखा कि मेरे प्लाट मे जो पेड़ तीन आम के पेड़ लगे थे उसके दो पेड़ आम के गायब थे एक पेड़ जो शीरसा का लगा था वह भी पेड़ गायब था अज्ञात व्यक्ति चार पहिया गाड़ी नम्बर युपी 42 बीएन 9099 से मेरे प्लाट पर थे जब उनसे पूछताछ किया तो बताया कि हम लोग शौकत के आदमी है।जब तक हम बाइक खड़ी करते तब तक वह गाड़ी लेकर भाग निकले।इस घटना की सूचना आधिवक्ता राम रतन ने 112 नंबर की पुलिस को दी।मौके पर पुलिस आई थी तथा लिखित शिकायत नयागंज चौकी मे भी किया लेकिन अभी तक मामले मे कोई कार्यवाही नही हुई है।इस सम्बन्ध मे जब चौकी प्रभारी नयागंज अविनाश से बात की तो उन्होने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है लेकिन अन्य कोई जानकारी नही मालूम है।