Breaking News

विधायक पुत्र ने टीवी जर्नलिस्ट को जान से मारने की धमकी, बोले अब तेरे दिन खत्म

वाजिदपुर अयोध्या)।पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा निवासी पत्रकार नितेश सिंह रूदौली ही नहीं जिले में स्वक्ष पत्रकारिता लिए आम जनता ही नहीं बल्कि शासन भी भली भांति अवगत है नितेश सिंह ने क्षेत्र सहित जिले के तमाम गरीब असहाय व पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाया है। जिससे यह क्षेत्र में ही नहीं पूरे जिले में निष्पक्ष पत्रकारिता के जाने जाते हैं। यही कारण है कि यह दबे कुचले व असहाय मजबूरों की आवाज को बुलंद करके शासन प्रशासन से उनको इंसाफ दिलाया है इसी लिए क्षेत्र के कुछ लोगों की नज़रों खटक रहे हैं। जिससे नितेश सिंह को आलोक चन्द्र यादव ने जान से मारने की दी धमकी।धमकी से आहत पत्रकार ने एसएसपी सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग की।पत्रकार नितेश सिंह ने बताया कि अभी पांचवे चरण का मतदान पूरा हुआ ही था कि क्षेत्र में विधायक पुत्र पर बहुत ही संगीन आरोप लगे हैं। इसी को लेकर रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव के पुत्र आलोक चन्द्र यादव ने अपनी चुनावी खीझ निकालते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दे डाली। नितेश सिंह ने बताया कि विधायक पुत्र आलोक चंद्र यादव ने फ़ेस बुक पेज पर मुझे धमकी देते हुए लिखा है कि बहुत नौटंकी नाचे अब तुम नितेश अब तेरे दिन ख़तम। टीवी जर्नलिस्ट पत्रकार नितेश सिंह ने बताया कि फ़ेसबुक के माध्यम से धमकी मिलने के बाद से मैं बहुत आहत हूं और मैंने इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से ऑनलाइन की है जिसमें नितेश सिंह ने लिखा है कि मेरी जान को काफी खतरा है मेरे साथ किसी भी प्रकार की किसी भी समय कोई घटना घट सकती है उन्होंने लिखा है कि मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी होने पर इसके सीधे तौर पर विधायक रुदौली और विधायक पुत्र अलोक चंद्रयादव सहित उनका परिवार जिम्मेदार होगा। अब देखना है कि प्रशासन की नींद कब खुलती है किया प्रशासन विधायक पुत्र पर कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पाता है या फिर कोई अनहोनी होने के बाद प्रशासन की नींद खुलती है।