Breaking News

तीन चरणों में भाजपा की लहर, सातवें चरण तक सुनामी में बदल जाएगी:अमित शाह

पीलीभीत, । गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण वाले मतदान क्षेत्र के पीलीभीत में प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी को अपने निशाने पर तो रखा ही कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने पीलीभीत के सभी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित किया। पीलीभीत में 23 फरवरी को मतदान होगा।

अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो उत्तर प्रदेश में आतंकियों के साथ है। सपा ने आतंकियों को छोडऩे का घोषणा पत्र में वादा किया था। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या वोट के लालच में आतंकियों को समर्थन देने वालों को वोट देना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि सपा तथा कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प आतंकवाद फैलाने वालों को देश दुनिया से मूल से उखाड़ फेंकना है। प्रियंका गांधी कहती हैं कि आतंकवाद फिजूल बात है। इस पर रोक लगाना फिजूल है। उनके नेता सलमान खुर्शीद कहते हैं, अहमदाबाद धमाके में पकड़े गए लोग निर्दोष हैं।
अमित शाह ने कहा कि पीलीभीत वालों तीन चरण का परिणाम बताऊं। इसमें सपा तथा बसपा का सूपड़ा साफ हो चुका। कांग्रेस तो दूरबीन से भी दिखाई नहीं पड़ती है। अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच वर्ष तक गरीब कल्याण, कानून व्यवस्था, युवाओं के लिए जो काम किये हैं, उससे भाजपा की लहर है। सातवें चरण तक यह लहर सुनामी में बदल जाएगी।

इससे पहले अमित शाह ने कहा कि राजा मोरध्वज की पावन धरती पर मैं आपका स्वागत करता हूं। सिखों के बलिदान को सम्मान देने का काम पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया है। ‘जो बोले सो निहालÓ का नारा लगवाया।

अमित शाह ने कहा कि जब मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के लिए चुने गए तब उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ो व दलितों की सरकार है। हम उसी को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। क्या कभी सपा, बसपा या कांग्रेस ने कभी गैस सिलिंडर गरीब के घर नहीं पहुंचाया। भाजपा सरकार ने गैस सिलिंडर, शौचालय, आवास, बिजली देकर सम्मान दिया है। आपके जीवन से अंधियारा मिटाने का काम भाजपा कर रही है। आपके घरों में 24 घण्टे बिजली आ रही है। सपा सरकार में कभी 24 घंटे बिजली नहीं आई। हमने 15 करोड़ गरीबों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य खर्चा उठाकर राहत दी है।

अमित शाह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में अखिलेश बाबू कहते थे कि कोरोना का टीका मोदी का टीका है। इसके बाद में खुद डरकर लगवाने पहुंच गए। हमने लोगों को मुफ्त टीका देकर लोगों को सुरक्षित करने का काम किया है। कोरोना के दौरान लाकडाउन में ऑटो रिक्शा, व्यापार, रेहड़ी पटरी सब बंद था। हमने प्रत्येक माह प्रत्येक व्यक्ति को फ्री अनाज दिया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अपराधी और अपराध पर नकेल डाल दी है। आज आजम खां, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जेल में हैं। योगी जी ने ने सारे माफिया को उत्तर प्रदेश से साफ कर दिया है। अखिलेश बाबू पूछ रहे थे कहां फर्क पड़ा है। अरे अखिलेश बाबू अगर फर्क देखना है तो काला चश्मा उतार दो। ऐनक बदल दो अपनी हमारी सरकार में अपराध रिकार्ड स्तर पर कम हुआ है। यूपी में कानून का राज लाने का काम किया।