Breaking News

शिया धर्म गुरू कल्बे जवाद की बीजेपी के पक्ष में अपील से सपा ने जताई नाराजगी

लखनऊ। वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और इमाम-ए-जुमा मौलाना एवं लखनऊ के एक जागरूक मतदाता कल्बे जवाद नकवी ने जनता से उस पार्टी को वोट देने की अपील की है जो दंगा-फसाद रोकने में सक्षम हो। मौलाना जवाद ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए जो अपील की है उससे यही लग रहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के संकेत दे रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मौलाना जवाद ने नाम लिए बिना कहा कि मुसलमानों की सबसे बड़ी हमदर्द समझी जाने वाली पार्टी ने शिया कौम के एक शख्स को टिकट देने के बाद वापस लेकर कौम का अपमान किया है।

एक वायरल हुए वीडियो में मौलाना जवाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। योगी सरकार की तारीफ करते हुए मौलाना जवाद ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिया कौम की काफी मदद की है। ऐसे में हमें उन्हें वोट करना चाहिए, जिसने हमारी मदद की है। जो हमें दुख दे रहे हैं, उनसे दूर रहने की जरूरत है। जो दंगा-फसाद रोक सके, हमें उसे वोट करना चाहिए। चौथे चरण में लखनऊ में 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में उनका बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लखनऊ में शिया वोटरों की अच्छी खासी तादात है और इनकी राजनैतिक सोच अक्सर ही सुन्नी वोटरों से अलग दिखाई देती रही है। कई शिया नेताओं के बीजेपी नेताओं से अच्छे संबंध भी हैं। पहले अटल जी और अब राजनाथ सिंह ही शियाओं के बीच अच्छी खासी पैठ मानी जाती है। शिया वोटर पहले मौलाना कल्बे सादिक साहब के कहने पर और उनकी मृत्यु के बाद मौलाना जवाद के कहने पर वोटिंग करने से हिचकिचाते नहीं हैं।