Breaking News

मतदान के साथ ही बढ़ जाएंगी आईसीसीसी और आईडीएसपी की जिम्मेदारियां- डॉ. अनिल गुप्ता

लखीमपुर खीरी। डीएसओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने रविवार को आईसीसीसी में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोविड को लेकर किए जा रहे हैं कार्यों की प्रगति जानी। इसी के साथ शुक्रवार को आए 12 पॉजिटिव मरीजों से बात कर उनकी हालत जानी। इन 12 पॉजिटिव मरीजों में तीन शहरी क्षेत्रों के हैं बाकी ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।
समीक्षा बैठक के दौरान डीएसओ (डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने पॉजिटिव आ रहे मरीजों को दिए जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा करने के साथ ही आरआरटी विजिट, कॉलिंग, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, सेंपलिंग एंटीजन फॉर्म, एंट्री एचआई कॉलिंग, फैसिलिटी एलोकेशन, निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा की साथ ही कर्मचारियों को निर्देश दिए कि 23 फरवरी को मतदान होना है। जिसे लेकर अपनी तैयारियों को और अधिक करने की जरूरत है। मतदान के बाद कोविड की स्थिति पर और बारीकी से नजर रखने की जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए सेंपलिंग को जारी रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर और अधिक टीमें लगाई जाएंगी। वहीं पॉजिटिव आने वाले मरीजों के कांटेक्ट में आ रहे लोगों से संपर्क कर अति शीघ्र उनकी जांच कराना भी सुनिश्चित करना होगा। इस दौरान उन्होंने आईडीएसपी यूनिट की समीक्षा की। इस दौरान (एपिडेमियोलॉजिस्ट) डॉ. पूनम के साथ डाटा मैनेजर रवि श्रीवास्तव, डाटा एंट्री ऑपरेटर आलोक कुमार व प्रतीक हजेला को स्टेट पर समय से रिपोर्टिंग करने के लिए निर्देशित किया। डॉ. पूनम ने स्टेट को भेजी जा रही जिले की सभी रिपोर्ट की जानकारी देने के साथ ही रिपोर्टिंग प्रपत्रों पर विचार विमर्श किया।