Breaking News

एक हांथ में विकास एक हाथ में बुलडोजर की स्टेरिंग- Cmयोगी

मितौली खीरी। योगी आदित्यनाथ ने कस्ता विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह सोनू के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम भोले नाथ की पावन नगरी छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकरण नाथ की धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेश, बसपा, सपा का सफाया करने का मन बना लिया है 2022 में विधानसभा चुनाव के बीच हम आपके मध्य में आए हैं 2017 में भी आए थे जिस प्रकार की अराजकता थी बेटियां सुरक्षित नहीं थी दंगा होता था उत्तर प्रदेश की छवि खराब थी उत्तर प्रदेश में बाहर के आने वाले लोग परहेज करते थे। 2017 की दशा देखी है देश में कर्फ्यू लगता था। बमबारी होती थी सत्ता की कमाई को अपनी समझते थे और सैफई महोत्सव कर प्रदेश की कमाई लुटाते थे। भाजपा की सरकार बनते ही सैफई महोत्सव पूर्ण रूप से खत्म कर दिया, जो गर्मी रह गई है वो 10 मार्च के बाद शांत कर हो जाएगी भाजपा सरकार ने गरीबों को मकान , बिजली, आदि अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया अखिलेश यादव कहते थे कि भाजपा, मोदी, योगी की वैक्सीन है । अगर भाजपा की वैक्सीन से जान बचती है तो वोट भी भाजपा को ही जाएगा गरीबों को कोरोना काल में दो बार राशन मिला भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर चलती है मोदी जी देश में नंबर 1 रहे हैं पहले हम मांगते थे अब देने वाले हुए हैं भाजपा सरकार ने कोरोना का टीका बनाकर जनता को दिया है। गरीबों को भूखा नहीं रहने दिया ।हमारी परंपरा है मोदी ने भारत की ,प्रदेश पुलिस को स्वावलंबी बनाने का कार्य किया है ।बिजली ,पानी, आवास,, किसान सम्मान निधि देने का कार्य किया है और सुखी भारत की कल्पना की है यह विकास की लंबी लड़ाई बढ़ रही है लखीमपुर में ट्रामा सेंटर भी बनवा रहे हैं छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। गरीबों को आवास देने का काम किया है सपा की सरकार ने आतंकवादियों पर मुकदमा वापस लिया था ।भाजपा ने उनको जेल में बंद कर सजा दिलाई समाजवादी आतंकी के साथ है नई सपा वादी छड़ी लेकर गरीब जनता को डराने का काम करते थे । सबका साथ सबका विकास सब को सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने दिया है। पहले मतदान फिर जलपान मेरे एक हाथ में विकास होगा और एक हाथ में बुलडोजर की स्टेरिंग होगी -अवसर पर कस्ता विधानसभा प्रभारी रमाकांत मिश्र ,भाजपा उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, भाजपा प्रवक्ता जुगल किशोर, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह, पूर्व प्रमुख राजीव वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ,गौरव उर्फ मोनू सिंह ,ठाकुर बलवीर सिंह, अनूप शुक्ल युवा मोर्चा ,धर्मेंद्र मोदी, सुजीता कुमारी , जिला पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश भार्गव, प्रवासी हितेश भाई देसाई, रुपेश पटेल, मंडल अध्यक्ष कथा विकास सिंह भदोरिया ,सैयद मोहसिन अली मितौली ठाकुर बृजेश सिंह सहित देव तुल्य भाजपा कार्यकर्ता व सम्मानित मतदाता मौजूद रहे।