Breaking News

संत मोहन दास जी महाराज ने विजयपुरा के रामा आश्रम पर ली अंतिम सांस 

 सूरौठ तहसील क्षेत्र के तपस्वी संत मोहन दास महाराज ने विजयपुरा के रामा आश्रम पर रविवार सुबह अंतिम सांस ली अपने शरीर को छोड़ दिया मोहन दास महाराज 88 वर्ष की उम्र में बीमारी के चलते रविवार सुबह आश्रम पर अंतिम सांस ली मोहनदास महाराज विगत बचपन से ही सूरौठ तहसील क्षेत्र के पाली गांव में नदी के किनारे कठिन तपस्या की व कई वर्षों तक कठोर दिनचर्या के साथ की जिसमें अन्न छोड़कर एवं कठिन तपस्या की उसके बाद विजयपुरा मे आश्रम बना लिया तथा तहसील क्षेत्र के बाई जट्ट,धुरसी, लहचौडा, पीपलहेड़ा, ढहरा, बमनपुरा, मडावरा, सहित हिंडौन साधना कॉलोनी में आश्रम बनाया जिसमें हर वर्ष सत्संग एवं धार्मिक कार्यक्रम एवं जीवन कल्याण हेतु सत्संग का आयोजन होता था विजयपुरा रामा आश्रम पर हर वर्ष बसंत पंचमी एवं गोवर्धन त्यौहार पर बड़े धूमधाम से कार्यक्रम होते थे बसंत पंचमी पर तीन दिवसीय विशाल भंडारा एवं सत्संग का कार्यक्रम होता था जिसने लाखों लोग अपनी जीवन कल्याण हेतु गुरु महाराज के दर्शन के लिए आते हैं राजस्थान में जयपुर एवं यूपी मे विजनौर,मंसूरी,उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब सहित कई जगहों पर आश्रम बना रहे थे जिन पर हर वर्ष एवं हर माह कार्यक्रम होते है विगत कई माह से बीमारी के चलते कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो पा रहे थे रविवार सुबह विजयपुरा आश्रम पर अंतिम सांस लेकर अपने शरीर को छोड़ दिया उसके बाद आश्रम पर भक्तों की कतार लग गई गुरु मोहन दास महाराज का भक्तों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था अंतिम संस्कार की तैयारियां प्रारंभ की गई जिसमें सोमवार को दोपहर को विजयपुरा गांव में चक डोल निकालकर विद्वान पंडित मिथिलेश शास्त्री एवं विजयपुरा निवासी राजू शास्त्री सहित विद्वान पंडितों द्वारा मोहनदास महाराज का विधिवत रूप एवं मंत्रोच्चार के साथ अग्नि दाह संस्कार किया जाएगा.