Breaking News

300 कंपनी बनाकर 7000 करोड़ का घोटाला, फरीदाबाद पुलिस ने एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली। 300 कंपनी बनाकर 7000 करोड़ का घोटाला करने वाले एक बड़े बिजनेसमैन को पुलिस ने गुरुवार को फरीदाबाद में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक ही दिन में 22 मामले दर्द कर SRS ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल और उनके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार होने वालों में अनिल जिंदल, नानकचंद, बिसन बंसल, देवेंद्र अडाना और विनोद गर्ग शामिल हैं. SRS ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल पर आरोप है कि बीते दस सालों में तीन सौ से ज्यादा कंपनियां बनाकर लाखों लोगों और बैंकों का सात हजार करोड़ रुपये हड़प लिये.

अनिल जिंदल की कई कंपनियों पर बैंकों का हजारों करोड़ बकाया है. बाद में इन्होंने कई कंपनियों को दिवालिया घोषित कर बंद करवा लिया.

SRS ग्रुप ने पैसा लगाने वाले कई लोगों को लाखों रुपये के हीरे दिए जो नकली निकले. इस तरह के कई फ्राड इस कंपनी ने किए हैं.