Breaking News

पीएम मोदी कल पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के 75वें जन्मदिन पर उन पर लिखी गई तीन पुस्तकों का विमोचन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के 75वें जन्मदिन पर उन पर लिखी गई तीन पुस्तकों का विमोचन करेंगे। एक बयान में कहा गया कि यह कार्यक्रम हैदराबाद के गाचीबोवली स्थित ‘अन्वया कन्वेंशन सेंटर’ में होगा और मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुस्तकों का विमोचन करेंगे।

प्रधानमंत्री जिन पुस्तकों का विमोचन करेंगे उनमें पूर्व उपराष्ट्रपति की जीवनी ‘वेंकैया नायडू – लाइफ इन सर्विस’ शामिल है, जिसे ‘द हिंदू’ के हैदराबाद संस्करण के पूर्व स्थानीय संपादक एस नागेश कुमार ने लिखा है।

इसके अलावा ‘सेलिब्रेटिंग भारत – द मिशन एंड मैसेज ऑफ श्री एम वेंकैया नायडू एज थर्टींथ वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ उनके पूर्व सचिव आई वी सुब्बा राव द्वारा संकलित एक फोटो संग्रह है।

बयान में कहा गया है कि तीसरी पुस्तक तेलुगु में लिखी एक सचित्र जीवनी है जिसका शीर्षक है- ‘महानेता – लाइफ एंड जर्नी ऑफ श्री एम वेंकैया नायडू’। इसे संजय किशोर ने लिखा है।