Breaking News

29 बोरे, 36 करोड़ के नोट, गिनते-गिनते थक गए अफसर, आतंकियों की होनी थी फंडिंग

नई दिल्ली। नोटबंदी की सालगिरह पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी( एनआइए) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से करीब 37 करोड़ रुपये के अवैध नोट जब्त किए हैं। ये 500 और 1000 रुपये के प्रतिबंधित नोट हैं।

एनआईए के अधिकारी के मुताबिक, ‘सोमवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास जय सिंह रोड से जांच एजेंसी ने 4 लग्जरी गाड़ियों पर रखे गये अवैध नोटों (500 और 1000 रुपये) के 28 कार्टून को जब्त किया और 7 लोगों को हिरासत में लिया गया। एनआईए ने इन संदिग्धों के पास से 36 करोड़ 34 लाख 78 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं।

इसके बाद हिरासत में लिये गए सातों लोगों को एनआईए मुख्यालय लाया गया और उनसे पूछताछ किया गया। उनकी निशानदेही पर तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने मंगलवार को सभी को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार लोगों के नाम प्रदीप चौहान, भगवान सिंह, विनोद शेट्टी, शहनवाज मीर, दीपक तोपरानी, माजिद सोफी, इजाज़ुल हसन, जसविंदर सिंह और उमैर डार हैं।

एनआईए आंतकवाद के वित्तपोषण (टेरर फंडिंग) मामले में काफी समय से जांच कर रही है। इस मामले में वह पहले से ही कश्मीर के दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें अलगाववादी नेताओं और उनके संबंधी भी शामिल हैं। एनआईए ने कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सईद अली शाह गिलानी के करीबी और हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद को भी गिरफ्तार किया है। शाहिद 27 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।