Breaking News

28 लोकसभा सीट में से 15 से 20 सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी: मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को पार्टी नेता राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया कि एग्जिट पोल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मीडिया का पोल है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट में से 15 से 20 सीट पर जीत दर्ज करेगी। राहुल गांधी ने रविवार को एग्जिट पोल को ‘मोदी मीडिया पोल’ करार दिया था। लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के बाद शनिवार को विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित एग्जिट पोल में पूर्वानुमान लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लगातार तीसरी बारलोकसभा में बहुमत प्राप्त होगा।

एग्जिट पोल में यह भी पूर्वानुमान लगाया गया है कि भाजपा और जनता दल सेक्युलर के गठबंधन को कर्नाटक में भारी जीत मिलेगी और राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी दोहरे अंक को पार नहीं कर पाएगी। सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी पहले ही एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दे चुके है। उन्होंने इसे नरेन्द्र मोदी मीडिया सर्वेक्षण करार दिया है। कर्नाटक में हम अधिकतर सीट पर जीत दर्ज करेंगे, हम 15 से 20 सीट जीतेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ (एम) मल्लिकार्जुन खरगे (कांग्रेस अध्यक्ष) ने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन पूरे देश में 295 सीट पर जीत दर्ज करेगा। मैं इसका समर्थन करता हूं।’’

पिछले आम चुनाव में कांग्रेस ने जद (एस) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और दोनों दलों को महज एक-एक सीट पर जीत मिली थी जबकि भाजपा ने 25 सीट पर जीत दर्ज की थी। मांड्या सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भाजपा के समर्थन से जीत दर्ज की थी। इस बार जद (एस) भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है और उसने हासन, मांड्या और कोलार क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।