Breaking News

हिमांशु रॉय खुदकुशी: पुराने साथी ने जताया शोक, कहा- असहनीय दर्द से थे पीड़ित

मुंबई। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हिमांशु रॉय ने खुदकुशी कर ली. वह एटीएस चीफ भी थे. रॉय 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे. रॉय ने मुंबई की पहली साइबर क्राइम सेल भी स्थापित की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, हिमांशु ने दोपहर करीब 1:40 बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. हिमांशु रॉय पहले ऐसे अधिकारी थे जिन्हें Z+ सुरक्षा मिली हुई थी.

News18

@CNNnews18

– Ex-Maharashtra ATS chief Himanshu Roy commits suicide: Himanshu Roy was suffering from Cancer. He was taking steroids. @radhika1705 with more information.

2013 IPL स्पॉट फिक्सिंग में आरोपियों को पकड़ने में भी हिमांशु रॉय ने अहम भूमिका निभाई थी. इसी जांच के दौरान उन्होंने विंदू दारा सिंह को भी गिरफ्तार किया था. रॉय ने कई बड़े केस सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसमें दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर आरिफ बेल पर फाइरिंग, पत्रकार J Dey मर्डर केस भी शामिल है.

हिमांशु राय नाशिक और अहमदनगर के एसपी के तौर पर काम कर चुके हैं. इसके बाद वह नासिक में डीसीपी ट्रैफिक, डीसीपी जोन 1 और पुलिस कमिश्नर के तौर पर पदस्थ रहे. वह 2009 में मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किये गए. इसके बाद उनकी पोस्टिंग साइबर क्राइम सेल में हुई. फिर वह महाराष्ट्र पुलिस की ATS के सदस्य बने, इसके बाद उनकी पोस्टिंग महाराष्ट्र पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल के तौर पर हुई.

ANI

@ANI

Former Maharashtra ATS Chief Himanshu Roy committed suicide by shooting himself at his residence in Mumbai. He was brought dead to Bombay hospital.

हिमांशु रॉय की मौत पर एम.एन सिंह ने कहा ‘यह सरकार और समाज के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. पुलिस अधिकारी पर बहुत ज्यादा दबाव होता है, उचित आराम और छुट्टी की जरूरत होती है.’

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा ‘वह बहुत सारे लोगों से नहीं मिल रहे थे क्योंकि वह गंभीर रूप से बीमार थे, लेकिन यह सब बहुत अचानक हुआ.’

रॉय के निधन पर कुमार विश्वास ने भी दुख व्यक्त किया है-

Dr Kumar Vishvas

@DrKumarVishwas

The loss of Supercop Himanshu Roy is a shock for us. He had an unmatched track record during his Crime Branch and ATS positions as an @IPS_Association officer. May the departed soul Rest in Peace. ??️

अभिनेता फरहान अख्तर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. फरहान ने ट्वीट किया ‘अचानक हिमांशु रॉय के निधन की खबर सुनी. उनके साथियों और परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’

Farhan Akhtar

@FarOutAkhtar

Saddened to hear of committing suicide. Deepest condolences to his family and all his colleagues in the Police department.

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर अरूप पटनायक ने कहा ‘इस घटना ने मुझे हिला दिया. यह बिल्कुल अचानक हुआ. मैंने उन्हें हमेशा एक तेज-तर्रार ऑफिसर के रूप में पाया. वह बिल्कुल स्वस्थ रहते थे. वह बेहद शांत और गंभीर अधिकारी थे.’