Breaking News

सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्‍फी के बाद अब हुईं अश्लील हरकतें, मामला दर्ज

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में पिछले दिनों शुरू किए गए सिग्‍नेचर ब्रिज को लोगों ने पहले सेल्‍फी प्‍वाइंट और पिकनिक स्‍पॉट बनाया और अब वहां अश्‍लील हरकतें भी होने लगी हैं. इसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहे एक वीडियो में हो रही है. इसमें देखा जा सकता है कि किन्‍नरा यहां निर्वस्त्र हुए हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्‍ली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज किया है.

पुलिस के एक आला अफसर ने बुधवार को कहा, ‘‘सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. इससे पहले कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि पुल पर पुलिस की मौजूदगी पर्याप्त नहीं है.