Breaking News

सलमान खान के दोषी होने के ये हैं पुख्ता सबूत

काला हिरण शिकार केस में जोधपुर हाई न्यायालय ने सलमान खान को दोषी करार दिया हैं 19 वर्षपुराने इस मामले में आज न्यायालय अपना निर्णय सुनाने वाली हैं वर्ष 1998 में सितंबर के महीने में सलमान खान फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के लिए जोधपुर गए थे इस दौरान उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था सलमान के साथ सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे  नीलम मौजूद थे आइये आपको बताते हैं उन सबूतों के बारे में जिससे की सलमान खान दोषी पाए जा सकते हैं-Image result for काला हिरण केस : सलमान खान के दोषी होने के ये हैं पुख्ता सबूत

-इस केस में सलमान खान मुख्य आरोपी हैं केस के गवाह बिश्नोई हैं बिश्नोई वही आदमी हैं जो गोली की आवाज सुनने के बाद अपने घर से दौड़ लगाकर बाहर आए थे शिकार के बाद दो लोगों ने अपनी बाइक से सलमान खान का पीछा भी किया था

-इस घटना का सबसे बड़ा सबूत ये हैं कि जिस स्थान पर मृत काला हिरण मिला था उस स्थान से ही सलमान अपनी जिप्सी से भागे थे इस मामले में सरकारी एडवोकेट भवानी सिंह भाटी का कहना है कि, उस रात सभी कलाकार जिप्सी कार में थे  सलमान खान गाड़ी चला रहे थे उन्होंने बताया कि हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलाई  उनमें से दो हिरण मार दिए थे

-फॉरेंसिक रिपोर्ट्स की माने तो हिरण के दूसरे पोस्टमॉर्टन में उसके बॉडी पर छेद मिले थे जो संभावित रूप से गोलियों के निशान भी हो सकते हैं सलमान खान वन्यजीव संरक्षण कानून की धरा 51 के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं

-आपकी जानकारी के लिए बता दें काले हिरण का शिकार करना अन्य हिरण की प्रजारियो से ज्यादा गंभीर माना जाता हैं सलमान के साथ इस मामले में दुष्यंत सिंह  दिनेश सिंह नाम के दो आदमीभी आरोपी हैं ऐसा बोला जाता हैं कि शिकार के समय दुष्यंत सिंह सलमान के साथ थे  दिनेश सिंह को सलमान का सहायक माना जाता हैं