Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया मातृ सम्मेलन का आयोजन

मितौली खीरी। कस्बा में स्थित बराती लाल गोमती देवी सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से आई माताओं बहनों ने कार्यक्रम में पहुंचकर मातृ सम्मेलन सम्पन्न कराया इस सम्मेलन में क्षेत्र की लगभग 63 माताओं बहनों ने सहभाग किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखीमपुर संभाग के संभाग निरीक्षक कैलाश चंद्र वर्मा ने सम्मेलन को संबोधित कर नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा बालक बालिकाओं को विद्यालय में तो संस्कार दिए ही जाते हैं परन्तु उन्हें घर में भी उत्तम संस्कार प्रदान किये जाने चाहिए बालक के उच्च संस्कार के लिए माताओं की विशेष भूमिका रहती है कार्यक्रम अध्यक्षा रीना यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा माताओं का स्थान सबसे ऊंचा होता है एक मां 100 शिक्षक तैयार कर सकती है विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद गुप्ता ने सभी का आभार ज्ञापित कर कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राम औतार गुप्त, कार्यक्रम के संचालक आचार्य सुधाकर मिश्र, जितेंद्र मिश्र, पंकज दीक्षित, उपेंद्र शुक्ला, नितेश श्रीवास्तव, महेंद्र पाल,अंशिका, अपर्णा दीदी, सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।