Breaking News

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1650 अंक उछलाए निफ्टी 17300 के पार निकला

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। स्टॉक मार्केट के दोनों इंडेक्स ने बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए बढ़त के साथ शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 296 अंक की उछाल लेकर 56,701 के स्तर पर खुला। दोपहर दो बजे के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल आया और सेंसेक्स फिर 58 हजार के स्तर को पार कर गया।

सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। स्टॉक मार्केट के दोनों इंडेक्स ने बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए बढ़त के साथ शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 296 अंक की उछाल लेकर 56,701 के स्तर पर खुला। दोपहर दो बजे के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल आया और सेंसेक्स फिर 58 हजार के स्तर को पार कर गया। फिलहाल सेंसेक्स 1650 अंकों की बढ़त लेकर 58,056 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी में 483 अंकों की तेजी
सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 85 अंकों की तेजी के साथ 16,928 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था और इसके बाद इसमें भी लगातार तेजी आती गई। अभी निफ्टी 483 अंकों की तेजी के साथ 17,325 के स्तर पर आ गया है। बता दें कि सोमवार को बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी और अंत तक जारी रही। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1747 अंक टूटकर 56,406 के निचले स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी सूचकांक 531 अंक फिसलकर 16,843 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के इन शेयरों में आई तेजी
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से तीन गिरावट में, जबकि 27 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। बढ़त वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, विप्रो, एयरटेल, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और एचसीएल टेक शामिल हैं। इसी तरह से बजाज फाइनेंस, एसबीआई, टाइटन, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, टाटा स्टील और आईटीसी में भी एक-एक फीसदी की तेजी आई है। इसके विपरीत आईसीआईसीआई बैंक, डॉ. रेड्डी और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही हैं।