Breaking News

शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम

नई दिल्ली। Stock Market Crashed Today: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। बीते तीन दिनों से कारोबार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में ही 650 अंक टूट गया और 58,275 के स्तर पर खुला। यह गिरावट लगातार जारी है और एक घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 997 अंक से ज्यादा टूटकर 58 हजार के स्तर से नीचे आ चुका है।
शेयर बाजार धड़ाम
शेयर बाजार धड़ाम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। बीते तीन दिनों से कारोबार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में ही 650 अंक टूट गया और 58,275 के स्तर पर खुला। इसी तरह एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने भी 192 अंक की गिरावट के साथ 17,413 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। कारोबार शुरू होने के साथ ही गिरावट का सिलसिला भी तेज हो गया है। फिलहाल, सेंसेक्स 997 अंक टूटकर 57,929 के स्तर पर आ चुक है, जबकि निफ्टी 294 अंक से ज्यादा फिसलकर 17,311 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक के नतीजे घोषित होने के बाद शेयर बाजार में उछाल आया था और यह तेजी कारोबार के अंत तक जारी रही थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 460 अंक की बढ़त लेते हुए 58,926 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 142 अंकों की जोरदार तेजी लेते हुए 17,606 के स्तर पर बंद हुआ था।