Breaking News

रुश्दी मियां का भाजपा व सपा प्रत्याशियों पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला जारी

एक ने क्षेत्र का किया नाश अब दूसरे करने आ गये सत्यानाश

वाजिदपुर अयोध्या। बसपा प्रत्याशी:। अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां का बगैर नाम लिये भाजपा तथा सपा प्रत्याशी पर लगातार हमला जारी है। शनिवार की शाम को ग्राम मवई में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हए उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से एक बाहरी व्यक्ति यहां रूदौली के विधायक बनकर क्षेत्र का नाश कर रहे हैं तो वहीं सपा प्रत्याशी का बगैर नाम लिये कहा कि दूसरे रूदौली का सत्यानाश करने आ गये।दोनों में कोई फर्क नही।उन्होंने कुछ सपा के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वह लोग हमें समाजवादी का पाठ पढ़ा रहे हैं जिन्होंने जो हमेशा भाजपा की मदद करके 2012 और 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में मेरी पीठ में खंजर घोपने का काम किया है।उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले दस साल से भाजपा विधायक की गाड़ी पर बैठकर घूम रहे हैं अब वह अपने को समाजवादी बता रहे हैं।रुश्दी मियां ने कहा कि मेरे सामने दो विकल्प थे या तो मैं समाजवादी पार्टी में रहता या फिर अपने इलाके की जनता के साथ रहता।मैंने फैसला किया कि मुझे अपनी जनता के साथ रहना है।
रुश्दी मियां ने कहा कि मैंने अहद(संकल्प) किया है कि जब तक हम जिंदा रहेंगे इन बाहरी व्यक्तियों से लड़ते रहेंगे।राजनीति के चतुर खिलाड़ी माने जाने वाले रुश्दी मियां पहले जनता का मूड भांप लेते हैं उसी हिसाब से अपना भाषण शुरू करते हैं।उन्होंने जनता की एक कमजोर नस पकड़ ली है वह जहां जाते हैं यही कहते हैं कि अपना नुमाइंदा रूदौली का होना चाहिये या फिर मिल्कीपुर का।इस पर जनता का जवाब सकारात्मक मिलता है।उन्होंने फिर मवई गांव पहुंच बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से सवाल किया कि आप लोग रूदौली की नुमाइंदगी(प्रतिनिधित्व)चाहते हैं कि मिल्कीपुर की।उन्होंने कहा कि यह जो लखनऊ में भाजपा सरकार पांच साल से खूंटा गाड़े बैठी है क्या यह सरकार वहां से चल कर यहां खूंटा उखाड़ने आयेगी।खूंटा तो उनके साथी ही उखाड़ते हैं।अगर रूदौली का विधायक आप का होता तो इतनी दुश्वारियां नही आती।रुश्दी मियां ने कहा कि हम इतने बड़े दूर अंदेश नहीं हैं कि यह बता दें कि लखनऊ में सरकार किसकी किसकी बनेगी लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि रूदौली में तो अपनी सरकार बना लो।रुश्दी मियां ने पहली बार अखिलेश यादव पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अपनी कौम को कयादत देने के लिये मेरी कौम को खत्म करना चाह रहे हैं।खून पसीने से सींच कर हम लोगों ने खेती तैयार की अब