Breaking News

जेडीयू की सरकार बनी तो पंच मंत्र से होगा यूपी का विकास: हिमांशु पटेल

कसया, कुशीनगर जनता दल यू नीतीश की नीति कार्य के सहारे यूपी चुनाव लड़ रही है। प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। सपा व भाजपा को जनता इस चुनाव में नकार देगी। जेडीयू की सरकार बनी तो सबको न्याय मिलेगा।
उक्त बातें प्रदेश महासचिव व चुनाव प्रभारी कुशीनगर
विधानसभा हिमांशु पटेल व संजय मेहता ने खेदनी, मंगलपुर, मुंडेरा रतनपट्टी, चकदेइया, सेमरा उर्फ झुंगवा, खोहिया आदि गांवों में भ्रमण के दौरान कही। नेता द्वय ने कहा कि यूपी में हमारी सरकार आयी तो महिलाओं के सम्मान में शराब बंदी करेंंगे और पंच मंत्र पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई, कार्रवाई से सबका विकास होगा। बिहार की नीतीश सरकार की तर्ज पर यूपी चुनाव में जीतकर सरकार बनाएंगे और समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा की रोशनी, गांव, गरीब को सुबिधा, महिलाओं के लिए रोजगार पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। सात निश्चय योजना के तहत हर घर को नल जल, गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ना, किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए बिजली, किसान के उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदना, गांवों में कच्ची नली गली पीसीसी, नीतीश ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चार स्टेप बालिका शिक्षा, महिलाओं की आत्मनिर्भरता, पंचायती व्यवस्था में 50 प्रतिशत आरक्षण, महिलाओं को नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, जल्द न्याय के लिए स्पीड ट्रायल कोर्ट और पुलिस आधुनिकीकरण कार्य किया। इससे पूर्व बिहार आईसीयू में था अब विकास के पथ पर है। श्री पटेल व श्री मेहता ने जनता से अपील किया कि कुशीनगर विधानसभा के प्रत्याशी श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने आजीवन समाज की सेवा की है। इनको अपना आशिर्बाद व मत देकर विधानसभा में भेजें। पूरे कुशीनगर का चतुर्दिक विकास होगा। इस दौरान जेडीयू प्रत्याशी श्री सिंह ने सबका अभिवादन किया और सहयोग मांगा।