Breaking News

रुदौली विधानसभा के चुनावी मैदान में एक नहीं लगें तीन-तीन हैट्रिक

वाजिदपुर, अयोध्या । रुदौली विधानसभा सीट पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करतें हुए भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने चुनाव के मैदान में जबरदस्त हैट्रिक लगाते हुए रुदौली विधानसभा में एक नया इतिहास रच दिया है । यही नहीं रामचंद्र यादव के इस हैट्रिक के साथ ही रुदौली के सियासी पिच पर जनता को एक नहीं तीन-तीन हैट्रिक देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ , एक तरफ जहां भाजपा विधायक ने जीत का हैट्रिक लगाय वहीं अब्बास अली ज़ैदी “रुश्दी मियां” व समाजवादी पार्टी ने हार का हैट्रिक गले लगाया है ।
बतातें चलें कि रुदौली विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने लगातार तीसरी बार अपनी जीत दर्ज कराकर रुदौली के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंदसेन यादव को 40062 मतों से पराजित करतें हुए पुनः रुदौली विधानसभा की बागडोर अपने हाथों में ले ली है । रुदौली ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में विपक्षियों के लाख विरोध के वावजूद जनता ने भाजपा के विकास व सुशासन पर मुहर लगाकर एक बार पुनः भाजपा को प्रदेश की गद्दी सौंपते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी तय कर दी है । एक ओर जहां विपक्षियों द्वारा किसान आंदोलन , बेरोजगारी , मंहगाई जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने के बाद भी इन सभी मुद्दों पर भाजपा का “सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास” भारी साबित हुआ है वहीं प्रदेश की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान करके विपक्षियों को बड़ा सबक सिखाने का भी काम किया है । रुदौली विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी विधायक रामचंद्र यादव ने जहां 94030 वोट प्राप्त कर विजय प्राप्त की हैं वहीं दूसरे स्थान पर रहे सपा के आनंदसेन यादव को कुल 53368 तथा तीसरे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी अब्बास अली ज़ैदी को कुल 52185 वोट प्राप्त हुए हैं ।