Breaking News

भाजपा प्रत्याशी मोहन वर्मा की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं मैं उत्साह का माहौल

हाटा कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र हाटा से इस बार सभी प्रमुख दलों ने नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा भाजपा ने मौजूदा विधायक पवन केडिया की जगह इस सीट से नगरपालिका अध्यक्ष हाटा मोहन वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा वही समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के पुत्र रणविजय सिंह को और कांग्रेस ने अमरेंद्र प्रताप मल्ल जबकि बसपा ने शिवांग सिंह सैंथवार को चुनाव मैदान में उतार कर भरोसा जताया जिले की हाटा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोहन वर्मा 121634 वोट पाकर पहला स्थान हासिल कर जीत दर्ज किया। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी रणविजय सिंह 61756 वोटों को पाकर दूसरे स्थान पर रहे। बीएसपी प्रत्याशी शिवांग सिंह 21626 वोटों को पाकर तीसरे नंबर पर जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रवीश सिंह 5360 वोट प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अमरेन्द्र प्रताप मल्ल को 2280 मत पाकर पांचवे स्थान पर सिमट कर रह गए। हाटा के चुनावी इतिहास में बीजेपी इकलौती पार्टी है, जिसने इस सीट से लगातार 2 बार चुनाव जीता है. विधानसभा चुनाव में हाटा से सभी प्रमुख दलों ने नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों में सभी पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाए। भाजपा ने इस बार मौजूदा विधायक पवन केडिया की जगह इस सीट से मोहन वर्मा को उतारा जो जीत हासिल करने में कामयाब रहे पिछले चुनाव में भाजपा उम्मीदवार पवन केडिया की जीत हुई थी. लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटकर मोहन वर्मा को मौका दिया. जो प्रचंड मतों से जीत हासिल की वहीं, 2017 के चुनाव में बसपा के उम्मीदवार रहे विरेंदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी. उनकी जगह बसपा ने शिवांग सिंह को उम्मीदवार बनाया.राम मंदिर आंदोलन के बाद से बीजेपी हाटा विधानसभा में मजबूत स्थिति में रही है.1991 से लेकर अब तक 6 बार यह सीट बीजेपी के खाते में जा चुकी है. रमापति उर्फ रमाकांत ने 1991, 93 और 2002, 2007 में यहां पर कमल खिलाया था. रमापति अकेले विधायक हैं, जो यहां से 4 बार चुनाव जीते हैं. 2012 में यहां से समाजवादी पार्टी जीती थी.2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पवन केडिया को 103864 वोट मिले थे. उन्‍होंने निवर्तमान विधायक सपा के राधेश्‍याम सिंह को 53076 वोट से हराया था. 3.56 लाख वोटरों वाली हाटा विधानसभा सीट पर सैंथवार वोटरों का दबदबा है. इनकी संख्‍या करीब 96 हजार है. ब्राह्मण 63 हजार, दलित 65 हजार और मुस्‍लिम वोटर करीब 59 हजार हैं.