Breaking News

रानी मुखर्जी की हिचकी अब पहुंचेगी राष्‍ट्रपति भवन

नई दिल्‍ली: दो वर्ष बादमें नजर आईं रानी मुखर्जी अपनी इस फिल्‍म की सफलता से बहुत ज्यादाखुश हैं ऐसे में अब रानी अपनी इस फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग राष्‍ट्पति रामनाथ कोविंद के लिए करने जा रही हैं हमारे सहयोगी अखबार डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार राष्‍ट्रपति के लिए इस फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग राष्‍ट्रपति भवन में 31 मार्च को की जाएगी इस फिल्‍म में का भूमिका निभा रही है, जो एक बीमारी से ग्रसित है ‘टौरेट सिंड्रोम’ से जूझ रही इस टीचर नैना को हिचकियां आती हैं यह फिल्‍म स्‍टूडेंट  टीचर के बीच संबंधों को भी दिखाती है

Image result for रानी मुखर्जी की हिचकी अब पहुंचेगी राष्‍ट्रपति भवन

इस फिल्‍म में अभी तक अच्‍छी कमाई की है डीएनए ने सूत्र के हवाले से समाचार प्रकाशित की है, है, जो हर आयु के दर्शकों तक पहुंचना चाहिए ‘ 23 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्‍म को बॉक्‍स कार्यालयपर भी अच्‍छी आरंभ मिली है वहीं ‘हिचकी’ से एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली रानी मुखर्जी का कहना है कि दर्शकों ने इस फिल्म के जरिए उन्हें जो प्यार  शुभकामनाएं दी हैं, वे उनके लिए अनमोल हैं न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार रानी का कहना है, ‘हिचकी’ बॉक्स कार्यालय पर छह दिन में 22.70 करोड़ रुपये कमा चुकी है

दर्शकों की रिएक्शन सेने आईएएनएस को फोन पर बात करते हुए बताया, ‘यह ऐसा अहसास है जैसे बहुत लोगों ने मुझे अपने परिवार का भाग मान लिया है मेरे लिए इससे ज्यादा कीमती कुछ नहीं है मेरे दर्शकों का प्यार  बड़ों का आशीर्वाद ‘ रानी ने युवा दर्शकों से भी फिल्म देखने की अपील करते हुए बोला कि ये एक अच्छी फिल्म है

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘हिचकी’ के निर्देशक पी मल्होत्रा तथा निर्माता मनीष शर्मा हैं फिल्म में बताया गया है कि कमियों को अवसरों में बदलने  चुनौतियों का डटकर सामना करने से अंत में सफलता ही मिलेगी