Breaking News

राज्य के 15 लाख कर्मचारियों को सौगात, एचआरए और नगर प्रतिकर भत्ता हुआ दोगुना

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य वेतन समिति की संस्तुतियों को संशोधित स्वरूप में लागू कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के करीब 15 लाख कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए नगर प्रतिकर भत्ता और मकान किराय भत्ता दोगुना कर दिया।

सरकार के इस फैसले से सरकरी खजाने पर 1989 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। नई दरें जुलाई 2018 से लागू होंगी। जिसका भुगतान अगस्त माह में किया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट ने  नि:शक्तजनों को सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

वहीं फायरमैन के पदों  पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल से बढ़ाकर इंटरमीडिएट कर दी गई है। अनपरा तापीय परियोजना में फ्यूल गैस डी सल्फरीसिंग प्लांट लगाने के लिए 640 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए।