Breaking News

यूपी में सांसदों-विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केसों की सुनवाई के लिए बनाई गईं स्पेशल कोर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सांसदों और विधायकों के पेंडिंग क्रिमिनल केस के लिए स्पेशल कोर्ट का गठन हुआ है. न्याय विभाग ने स्पेशल कोर्ट के लिए शासनादेश जारी किया है. शासनादेश के मुताबिक, अब सांसदों और विधायकों के आपराधिक केस इसी स्पेशल कोर्ट में चलेंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्पेशल कोर्ट का गठन 28 फरवरी 2019 तक के लिए किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस स्पेशल कोर्ट में एक न्यायिक अधिकारी और सात कर्मचारियों की तैनाती होगी.

Special Court has been formed for legislators for pending criminal cases

स्पेशल कोर्ट बनाने का मकसद है कि सांसदों और विधायकों के आपराधिक मुकदमों का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके. इस कोर्ट का अधिकार क्षेत्र पूरा प्रदेश होगा. स्पेशल कोर्ट में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन द्वारा स्वीकृत महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते दिए जाएंगे.