Breaking News

याददाश्त को तेज क्या बनाता हे

भारतीय रसोई में हींग का प्रयोग एक मसाले के रूप में किया जाता है ज्यादातर हींग का प्रयोग खाने में तड़का लगाने के लिए किया जाता है हींग स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होती है आयुर्वेद में हींग को खास जगह दिया गया है आज हम आपको हींग से जुड़े कुछ स्वास्थ्य संबंधी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं

Image result for हींग

]

1- कई लोगों की याद रखने की शक्ति बहुत निर्बल होती है ऐसे में प्रतिदिन हींग का सेवन करेंप्रतिदिन हींग खाने से आपकी याददाश्त तेज हो जाती है

2- कई बार हिचकी आना प्रारम्भ हो जाए तो बंद होने का नाम नहीं लेती है ऐसे में हिचकी की समस्या से आराम पाने के लिए एक केले में थोड़ा सा हींग मिलाकर खाएं ऐसा करने से आपकी हिचकी की समस्या दूर हो जाती है

3- पेट के लिए भी हींग का सेवन बहुत लाभकारी होता है अगर आपको पेट से जुड़ी कोई समस्या है तो नियमित रूप से प्रातः काल खाली पेट में एक गिलास गर्म पानी में एक चुटकी हींग को मिलाकर पियें ऐसा करने से आपका पेट हमेशा स्वस्थ रहता है,  साथ ही आपकी बॉडी की इम्युनिटी क्षमताभी मजबूत हो जाती है

4- अगर आपकी स्कीन पर किसी तरह का कोई इंफेक्शन हो गया है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए पानी में थोड़ी सी हींग को मिलाकर पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को अपनी स्कीन पर लगाएं ऐसा करने से आपको स्किन इन्फेक्शन की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा