Breaking News

मुस्लिम ब्रदरहुड से जुड़ी 1 हजार से ज्यादा धर्मार्थ संपत्तियां होंगी जब्त, जानिए क्यों?

काहिरा। मिस्र की एक न्यायिक समिति ने प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड से जुड़ी 1,000 से ज्यादा धर्मार्थ संपत्तियों को जब्त करने की घोषणा की है. समिति ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 1,133 चैरिटीज की निधि जब्त की जाएगी. इस साल की शुरुआत में ‘‘आतंकवादियों’’ और ‘‘आतंकवादी समूहों’’ की संपत्तियों की जब्तियों की निगरानी करने के लिए एक कानून पारित किया गया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया. मुस्लिम ब्रदरहुड को मिस्र में दिसंबर 2013 में प्रतिबंधित कर उसे आतंकवादी संगठन की सूची में ड़ाल दिया गया था.

राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के खिलाफ व्यापक जन प्रदर्शनों के बाद सेना ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया था और कुछ महीनों बाद मुस्लिम ब्रदरहुड को प्रतिबंधित किया गया. न्यायिक समिति ने साथ ही घोषणा की कि ब्रदरहुड के 1,589 सदस्यों की संपत्तियां भी जब्त की जाएगीं.