Breaking News

मुंबई: अंधेरी में फुटओवर ब्रिज का स्लैब गिरा, ट्रेन सेवा ठप, रेस्क्यू जारी

मुंबई। मुंबई के अंधेरी इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक फुटओवर ब्रिज का स्लैब गिर गया, जिसके बाद मौके पर 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं. ये ब्रिज अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास था, जिसके कारण अंधेरी से विरार जाने वाली ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7.30 बजे अचानक से ये ब्रिज गिर गया.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के अनुसार, ये ब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है. उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द बचाव कार्य चला रहे हैं. इस ब्रिज का नाम गोखले ब्रिज है. फुटओवर ब्रिज का मलबा गिरने से रेलवे ट्रैक पर OHE प्रभावित हुई है, जिसके कारण यातायात पर फर्क पड़ा है. अंधेरी से विले पार्ले जाने वाली सभी 4 लाइनें बंद कर दी गई हैं.

ब्रिज के दूसरी तरफ ही दो स्कूल हैं, पास में ही रेलवे स्टेशन है. यही कारण है कि ये ब्रिज काफी इस्तेमाल में आता है, हालांकि क्योंकि ये हादसा काफी सुबह हुआ इसलिए ब्रिज पर अधिक संख्या में लोग नहीं थे.

ANI

@ANI

Mumbai: Part of a bridge collapses in Andheri west; 4 fire brigade vehicles have been rushed to the spot. More details awaited.

ANI

@ANI

Part of Road Over Bridge (ROB), collapsed on tracks near Andheri Station towards Vile Parle on South end. Over Head Equipment (OHE) damaged. Traffic on all lines held up: Western railway PRO pic.twitter.com/1BABotFssi

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने भी इस बारे में ट्वीट किया. पुलिस ने बताया कि ब्रिज गिरने के बाद मौके पर सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजामों को किया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है, अभी ट्रैफिक रोका गया है.

Mumbai Police

@MumbaiPolice

Part of Gokhale Bridge, connecting Andheri East to West has collapsed affecting the overhead wires too.Trains on the western line are affected.BMC,Fire Brigade as well as RPF Staff & Officers are deputed on spot for support.Traffic above & below the bridge is stopped for now

आपको बता दें कि मुंबई में पिछले काफी समय से लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार को भी जिस दौरान ब्रिज गिरा है, वहां पर बारिश ही हो रही थी. बारिश के कारण लगातार कई इलाकों में पानी भी भरा हुआ है. साफ है कि अगर ब्रिज इतना ही कमजोर था तो उसे लोगों के लिए चालू रखना एक लापरवाही को दर्शाता है.

पिछले साल एलफिंस्टन ब्रिज पर हुआ था बड़ा हादसा

आपको बता दें कि इससे पहले भी मुंबई में फुटओवर ब्रिज से जुड़ा एक बड़ा हादसा हो गया था. बीते साल सितंबर, 2017 को मुंबई के ही एलफिंस्टन ब्रिज पर भगदड़ मच गई थी, जिस दौरान करीब 23 लोगों की मौत हो गई थी. इस ब्रिज को बाद में रेलवे और सेना ने साथ मिलकर युद्ध स्तर पर बनाया था.